रांची, सितम्बर 2 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। कडरू बगीचा टोली के रहने वाले वसीम अख्तर की हत्या की गई है। आरोप कांके निवासी एकरामुल अंसारी उर्फ लालू पर लगा है। मृतक के चाचा जावेद अख्तर ने एकरामुल अंसारी उर्फ लालू के विरूद्ध बरियातू थाना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है। आवेदन में कहा है कि उनका भतीजा वसीम अख्तर 31 जुलाई की शाम घर के पास से आरोपी एकरामुल अंसारी उसे बाइक पर बैठाकर अपने साथ ले गया। उस रात वसीम घर नहीं लौटा। खोजबीन करने पर इमरोज ने परिजनों को बताया कि लालू ने उसे फोन कर बताया कि वसीम को वह अंतू चौक के पास छोड़ दिया था। इस मामले में 21 अगस्त को अरगोड़ा थाने में वसीम की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। इसी बीच पता चला कि वसीम का शव रिम्स में है। हालांकि, वसीम का शव बरियातू इलाके से भी बरामद किया गया था। शव की शिनाख्त वह खु...