नई दिल्ली, फरवरी 16 -- पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने अफगानिस्तान के करिश्माई ऑलराउंडर राशिद खान को लेकर एक बड़ा दावा किया है। राशिद लतीफ ने पाकिस्तान के महान गेंदबाज वसीम अकरम से भी बड़ा क्रिकेटर राशिद खान को बताया है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले राशिद लतीफ ने ये बयान दिया है। पाकिस्तान के लिए करीब 200 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले राशिद लतीफ ने कहा है कि कहते हुए अच्छा नहीं लग रहा, लेकिन राशिद खान वसीम अकरम से भी बड़े क्रिकेटर हैं। पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ ने जीयो न्यूज के टॉक शो हँसना मना है में क्रिकेट पर बात करते हुए कहा, "राशिद ने अफगानिस्तान को दुनिया के नक्शे पर ला खड़ा किया है, उन्होंने उन्हें पहचान दिलाने में मदद की है। वह वसीम अकरम से भी महान हैं। मुझे यह कहते हुए दुख हो रहा है, लेकिन राशिद का कद उनसे बड़ा है।" पाक...