नई दिल्ली, दिसम्बर 5 -- ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। यह डे-नाइट टेस्ट है। मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ पेसर मिचेल स्टार्क ने कातिलाना गेंदबाजी करते हुए 6 शिकार किए। उन्होंने इस दौरान पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज लेफ्ट आर्म पेसर वसीम अकरम का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा। स्टार्क अब टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बन चुके हैं। उनके खाते में 102 मैचों में फिलहाल 418 विकेट हैं। वसीम ने 104 टेस्ट में 414 विकेट लेकर लगभग दो दशकों तक यह रिकॉर्ड अपने नाम रखा। स्टार्क ने वसीम को पछाड़ने का बाद हैरतअंगेज बयान दिया। स्टार्क ने पहले दिन स्टंप्स के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन से बातचीत में कहा, ''वसीम अब भी मुझसे कहीं बेहतर बॉलर ...