गया, नवम्बर 24 -- बिहार दस्तावेज नवीस संघ के सदस्य वसीका नवीस सुरेंद्र कुमार यादव का निधन हो गया। इसपर सोमवार को संघ की ओर से शोकसभा का आयोजन किया गया। शेड नंबर-4 में संघ के सचिव शैलेंद्र कुमार सिन्हा छोटू व उपाध्यक्ष संजय वर्मा की अध्यक्षता में शोकसभा में भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। सचिव छोटू ने बताया कि सुरेंद्र कुमार यादव ने अपने जीवन में संघ व कार्य के प्रति बराबर तत्पर रहो। उनके निधन से संघ को अपूर्णणीय क्षति पहुंची है। सोमवार को शोकसभा के बाद काबितों के काम नहीं किया। इस मौके पर महामंत्री मुरारी कुमार सिन्हा, प्रांतीय कोषाध्यक्ष रमेश कुमार सिन्हा, अजय कुमार अम्बष्ट, दिलीप कुमार, राकेश कुमार व रवि कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...