नई दिल्ली। निखिल पाठक, अप्रैल 15 -- दिल्ली सरकार के वन विभाग ने दक्षिणी दिल्ली के वसंत विहार इलाके में स्थित कुसुमपुर पहाड़ी में दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा स्लम पुनर्विकास और पुनर्वास परियोजना के लिए किसी भी प्रकार की अनुमति नहीं दी है। इसका खुलासा, राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) में दिल्ली सरकार के वन एवं वन्यजीव विभाग की ओर से दाखिल एक रिपोर्ट में किया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कुसुमपुर पहाड़ी इलाका रिज क्षेत्र के अधीन है और वन व वन्यजीव विभाग या रिज प्रबंधन बोर्ड ने परियोजना को कोई अनुमति नहीं दी है। वन विभाग ने राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के समक्ष दायर रिपोर्ट में साफ किया है कि बिना भू-अभिलेख (भूमि के रिकॉर्ड या दस्तावेज) और स्थल के भौगोलिक निर्देशांकों के परियोजना क्षेत्र की पहचान संभव नहीं है, इसलिए योजना को स्वीकृति ...