प्रयागराज, फरवरी 12 -- माघी पूर्णिमा के अवसर पर बुधवार को वसंत विजय गिरि को जूना अखाड़े के जगतगुरु आचार्य की पदवी दी गई। इसके बाद अभिषेक किया गया। उनका नाम जगतगुरु आचार्य स्वामी वसंत विजयानंद गिरि रखा गया। जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक व अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत हरि गिरि ने उन्हें शिष्य बनाकर अखाड़े में शामिल किया। जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि ने आह्वान व पिंडदान कर उनको जगतगुरु आचार्य बनाया। स्वामी वसंत विजयानंद गिरि को पंच गुरुओं की मौजूदगी में जगतगुरु आचार्य बनाया गया। रुद्राक्ष गुरु श्रीदूधेश्वर पीठाधीश्वर व जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमहंत नारायण गिरि, विभूति गुरु श्रीमहंत मोहन भारती, भगवा गुरु, जूना अखाड़ा के सभापति श्रीमहंत प्रेम गिरि, लंगोटी गुरु श्रीमहंत केदारपुर...