मधुबनी, फरवरी 22 -- मधुबनी, नगर संवाददाता। नगर भवन मधुबनी में 24 फरवरी को वसंत पंचमी महोत्सव का आयोजन होगा। इसके अंतर्गत कवि सम्मेलन, लोक नृत्य (चौमासा), लोक गायन - जोगीरा एवं होली गीत, शास्त्रीय गायन एवं वादन की महफिल सजेगी। वहीं वुडेन प्रोडक्ट, सिक्की, यूटिलिटी प्रोडक्ट, सुजनी आदि का प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इसके अलावा टेराकोटा वर्कशॉप तथा फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा। ज़िला कला एवं संस्कृति नीतीश कुमार ने बताया कि फोटोग्राफी प्रतियोगिता का विषय मधुबनी जिला की विरासतें होगी। इससे संबंधित तीन सर्वश्रेष्ठ फोटो 23 फरवरी तक ईमेल आईडी िंूङ्मेंिँ४ुंल्ल्र@ॅें्र.ूङ्मे पर जमा करना होगा। इसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को पांच हजार, द्वितीय स्थान वाले को तीन हजार, तृतीय स्थान वाले को दो हजार तथा चतुर्थ से अष्टम स्थान प्राप्त करन...