हरिद्वार, फरवरी 3 -- हरिद्वार, संवाददाता। स्वामी हरिहरानंद पब्लिक स्कूल में वसंत पंचमी पर्व उत्साह से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप जलाकर किया गया। प्राचार्य हेमा पटेल ने प्रार्थना सभा को संबोधित कर मां सरस्वती से बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने छात्रों को वसंत पंचमी का महत्व बताया। कहा कि यह दिन उनके लिए और भी खास है क्योंकि मां सरस्वती ज्ञान और रचनात्मकता की देवी कहलाती हैं। संगीत के सुरों का ज्ञान हो या फिर शैक्षणिक कार्य सभी में सफलता प्राप्त करने के लिए छात्रों को मां सरस्वती की पूजा कर उनका आशीर्वाद लेना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...