फरीदाबाद, जनवरी 20 -- फरीदाबाद। स्मार्ट सिटी फरीदाबाद में 23 जनवरी को वसंत पंचमी का पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर शहर के मंदिरों, स्कूलों, शिक्षण संस्थानों और सामाजिक संगठनों की ओर से मां सरस्वती की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाएगी। इसके अलावा जिले में 100 से अधिक जगहों पर भंडारों का आयोजन किया जाएगा। ज्ञान, बुद्धि और कला की देवी मां सरस्वती को समर्पित इस पर्व को लेकर शहरभर में तैयारियां तेज हो गई हैं। वसंत पंचमी के दिन शहर के प्रमुख मंदिरों में सुबह से ही पूजा-अर्चना का दौर शुरू हो जाएगा। मंदिरों में विशेष अनुष्ठान किए जाएंगे। श्रद्धालु पीले वस्त्र धारण कर मां सरस्वती के दरबार में हाजिरी लगाएंगे और शिक्षा, विद्या व सफलता की कामना करेंगे। कई मंदिरों में विशेष हवन-यज्ञ और भजन-कीर्तन का आयोजन भी किया जाएगा। तिकोना ...