कौशाम्बी, फरवरी 3 -- मंझनपुर, संवाददाता वसंत पंचमी पर सोमवार को जिले भर के गंगा घाट गुलजार रहे। घाटों पर आस्था का संगम देखने को मिला। भोर से शुरू हुआ स्नान का दौर शाम तक चला। इस दौरान विभिन्न घाटों पर करीब सवा लाख श्रद्धालुओं ने पुण्य की डुबकी लगाई। मोक्षदायिनी के तट हर-हर गंगे के जयघोष से गुलजार रहे। कड़ा धाम क्षेत्र के कुबरी, कालेश्वर, हनुमान, वृंदावन, असदपुर, कोखराज इलाके के संदीपन, पल्हाना, सिहोरी आदि सभी गंगा घाटों पर सोमवार की भोर से ही जयकारे गूंजने लगे। हर-हर गंगे के जयघोष के बीच स्नानार्थियों ने आस्था की डुबकी लगाई। घाटों पर बैरिकेडिंग पहले ही लगा दी गई थी। स्नान के दौरान लगातार इस बात का एनाउंस किया गया कि बैरिकेडिंग के भीतर रहकर ही नहाएं। किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए प्रमुख घाटों पर गोताखोर मौजूद रहे। सतर्कता का परिणाम रहा क...