प्रयागराज, जनवरी 23 -- प्रयागराज। वसंत पंचमी के अवसर पर संगम तट पर श्रद्धालुओं का रेला उमड़ पड़ा। चारों दिशाओं से श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला बना हुआ है। धूप खिलने के बाद स्नानार्थियों की भीड़ भी बढ़ गई है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु अक्षयवट और संगम अपर मार्ग से संगम नोज पहुंच रहे हैं। सुबह नौ बजे तक कई बड़े संतों ने स्नान कर लिया था। मौनी बाबा ने स्नान के बाद संगम नोज पर श्रद्धालुओं को प्रसाद बांटा। मेलाधिकारी ऋषिराज ने बताया कि व्यवस्थाएं दुरुस्त हैं। अभी और श्रद्धालु आएंगे। मेला प्रशासन का दावा है कि सुबह आठ बजे तक एक करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने स्नान कर लिया था। वैसे माघ मेला के इस चतुर्थ स्नान पर्व पर दो करोड़ श्रद्धालुओं के स्नान का अनुमान है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...