प्रयागराज, जनवरी 23 -- प्रयागराज। वसंत पंचमी के अवसर पर शिक्षण संस्थानों में परंपरागत तरीके से मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की जा रही है। महिला सेवा सदन डिग्री कॉलेज में प्राचार्या प्रो. अमिता शुक्ला ने वाग्देवी की पूजा की। उन्होंने मां सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण कर सरस्वती वन्दना भी की। इस अवसर पर एसोसिएट प्रोफ़ेसर आराधना कुमारी, असिस्टेंट प्रोफ़ेसर प्रीति सिंह, छात्राएं तथा महाविद्यालय के शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने भी पूजन तथा सरस्वती वन्दना का पाठ किया। एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य स्वास्तिक बोस ने सुबह मां सरस्वती की पूजा और पुष्पांजलि की। दोपहर में भोग वितरण होगा। शिवचरणदास कन्हैयालाल इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य लालचंद पाठक ने सरस्वती पूजा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...