प्रयागराज, फरवरी 2 -- महाकुम्भ नगर, संवाददाता। ज्ञान और बुद्धि की देवी मां सरस्वती की आराधना का पर्व वसंत पंचमी सोमवार को हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। यह वसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है। इस अवसर पर महाकुम्भ के चौथे प्रमुख स्नान पर्व करोड़ों श्रद्धालु संगम व गंगा यमुना के विभिन्न घाटों पर सिद्धि व साध्य योग में पुण्य की डुबकी लगाएंगे। घरों व मंदिरों में अनुष्ठान, पूजन के साथ विद्यारंभ संस्कार संपन्न होगा। मान्यता है कि वसंत पंचमी पर गंगा स्नान करके दान, पुण्य, यज्ञ, हवन आदि करने से उत्तम फल की प्राप्ति होती है। इस मौके पर मठ-मंदिरों, कल्पवासी शिविरों व घरों में विधिविधान से सरस्वती पूजन किया जाएगा। वसंत पंचमी पर महाकुम्भ के संत-महात्माओं के शिविरों में वासंतिक छटा की आभा बिखरेगी क्योंकि पीत वस्त्र वसंत और उत्सव का प्रतीक है। इस दिन चौराहों होल...