कौशाम्बी, फरवरी 2 -- काजीपुर स्थित विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल में रविवार को वसंत पंचमी के अवसर पर मां सरस्वती की विधि-विधान से पूजा की गई। सीआरपीएफ के जवान भी मौजूद रहे। प्रधानाचार्या प्रीती मिश्रा ने बताया कि हर वर्ष इसी प्रकार से परंपराओं और नैतिक मूल्यों से संबंधित आयोजन विद्यालय में किया जाता है, ताकि विद्यार्थी सिर्फ अध्यन ही नहीं बल्कि भारतीय नैतिक मूल्यों और संस्कृति का असल महत्व समझकर पालन करें। यह दिन कला से जुड़े लोगों के अलावा विद्यार्थियों के लिए भी बहुत खास होता है। इस दिन सभी घरों और स्कूलों आदि में सभी कलाओं से परिपूर्ण मां सरस्वती की पूजा की जाती है। बच्चों को इस दिन अक्षर लिखवाकर उनकी शिक्षा का शुभारंभ किया जाता है। ऐसा करने से पूरे विद्यार्थी जीवन में मां सरस्वती की कृपा बनी रहती है। उत्थान संस्था के सचिव डा. केके तिवारी, ...