अंबेडकर नगर, जनवरी 24 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। वसंत पंचमी के मौके पर शुक्रवार को जिले भर में विभिन्न कार्यक्रमों की धूम रही। शिक्षण संस्थानों में हवन पूजन के साथ वसंत उत्सव मनाया गया। पीले रंग की सजावट, पुष्पों की सुगंध और वैदिक मंत्रोचार के बीच बच्चों ने विविध कार्यक्रम प्रस्तुत किए। नगर के तमसा मार्ग स्थित डोयन इंटरनेशनल स्कूल में मां सरस्वती की विधिवत पूजा अर्चना की गई। पूजा के दौरान शंखनाद और मंत्रोच्चारण से विद्यालय परिसर भक्तिमय हो गया। बच्चों ने नृत्य, गीत, कविता पाठ के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस मौके पर प्रबंधक शिव कुमार तिवारी, निदेशक अभिनव त्रिपाठी, शुभम त्रिपाठी, प्रीति श्रीवास्तव, मिस्बाह महमूद, हाजरा, संतोष, पलक समेत अन्य शिक्षकों ने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में ऋतिक, श्रेया, विधि, हरिओम, तनया, अलवीरा व ...