मिर्जापुर, फरवरी 4 -- विंध्याचल, हिन्दुस्तान संवाद । वसंत पंचमी पर्व पर मां विंध्वासिनी के दरबार में लगभग तीन लाख भक्तों ने मत्था टेक आशीर्वाद लिया। सुबह मंगला आरती के पश्चात दर्शन पूजन का क्रम प्रारंभ हुआ जो देर रात तक चलता रहा। मां विन्ध्यवासिनी के दर्शन पूजन के बाद भक्त मंदिर परिसर में विराजमान माँ सरस्वती के भी दर्शन किये। वसंत पंचमी के अवसर पर मां सरस्वती का भव्य शृंगार कर पूजन किया गया। इससे पहले क्षेत्र के अखाड़ा घाट, गुदारा घाट, पक्का घाट एवं दीवान घाट पर गंगा स्नान कर हाथों में नारियल चुनरी माला फूल प्रसाद आदि पूजन सामग्री के साथ परिक्रमा पथ में कतार में खड़े होकर अपने बारी का इंतजार कर दर्शन पूजन करते रहे। दोपहर राजश्री आरती, शाम को संध्या आरती और रात्रि में बड़ी आरती के बाद दर्शन पूजन चलता रहा। नई वीआईपी मार्ग से गर्भगृह, कोतवाली...