लखनऊ, फरवरी 2 -- वसंत पंचमी पर महाकुम्भ जाने वाली ट्रेनों में रविवार को खासी भीड़ रही। चारबाग रेलवे स्टेशन पर स्लीपर से लेकर एसी बोगियों तक में यात्री भरे रहे। सोमवार को भी प्रयागराज की ट्रेनों में भीड़ की संभावनाएं जताई जा रही हैं। वहीं रोडवेज बसों से यात्रियों को सहारा मिला। वसंत पंचमी का पर्व दो दिन मनाया जा रहा है। ऐसे में प्रयागराज महाकुम्भ में शाही स्नान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु लखनऊ से पहुंच रहे हैं। रविवार को प्रयागराज जाने वाली नौचंदी, त्रिवेणी, बरेली प्रयागराज आदि ट्रेनों की स्लीपर से लेकर एसी बोगियों तक में भीड़ रही। हालांकि प्लेटफॉमों पर आरपीएफ व जीआरपी तैनात रही, जिसने आरक्षण कराकर सफर करने वाले मुसाफिरों की सीटों पर कब्जा नहीं होने दिया। वहीं सीसीटीवी से भी स्टेशन पर नजर रखी गई। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को...