प्रयागराज, फरवरी 3 -- प्रयागराज, संवाददाता। वसंत पंचमी के मौके पर प्रधान डाकघर में सोमवार को महाकुम्भ के कल्पवास पर विशेष आवरण और विरूपण का विमोचन किया गया। मुख्य अतिथि अर्जुन अवार्डी पूर्व ओलंपियन अभिन्न श्याम गुप्ता ने डाक विभाग की इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस विशेष कवर का विमोचन हमारी सांस्कृतिक धरोहर को संजोने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है। पोस्टमास्टर जनरल राजीव उमराव ने बताया कि यह विशेष कवर महाकुम्भ और प्रयागराज के ऐतिहासिक व सांस्कृतिक महत्व को दर्शाता है। इस मौके पर निदेशक डाक सेवाएं प्रीति अग्रवाल, प्रवर अधीक्षक डाकघर अभी जैन, मासूम रजा रश्दी, राजेश तिवारी, राजेश वर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...