पीलीभीत, फरवरी 3 -- पीलीभीत, संवाददाता। बेनहर पब्लिक स्कूल में शनिवार को वसंत पंचमी उत्सव धूमधाम से मनाया गया। कक्षा चार की छात्रों ने मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया। ईको क्लब की सदस्या शुभी अग्रवाल ने चाइनीज मांझा इस्तेमाल न करने के लिए प्रेरित किया। बसंत पंचमी का त्योहार मां सरस्वती का पूजन करके मनाया गया। प्रधानाचार्य करिश्मा सैहमी ने सभी को बसंत पंचमी उत्सव की बधाई दी। प्रधानाचार्य करिश्मा सैहमी, मैनेजिंग डायरेक्टर गुरदित्त सैहमी, एक्टिविटी इंचार्ज रोशनी बग्गा, हेड मिस्ट्रेस सीनियर विंग निर्मला शर्मा एवं हेड मिस्ट्रेस जूनियर विंग नेहा पांडेय, हेड मिस्ट्रेस प्राइमरी विंग रचना वाधवा, नर्सरी इंचार्ज मोहिनी उपाध्याय, आईटी प्रभारी विजय जयसवाल, एग्जामिनेशन इंचार्ज मीतू शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर माँ सरस्वती को पुष्प अर्पण कर उनका आशीर्...