उरई, जनवरी 23 -- कालपी। बसंत पंचमी के पावन अवसर पर हिंदू-मुस्लिम एकता का अनुपम प्रतीक मदार साहब बाबा का ऐतिहासिक मेला बड़े गुम्मद परिसर में श्रद्धा और सौहार्द के साथ आयोजित किया गया। मेले के दौरान बड़े गुम्मद पर लहराता सफ़ेद रंग का झंडा दूर-दूर तक अमन, शांति और भाईचारे का संदेश देता नजर आया। इस पावन अवसर पर दोनों समुदायों के हजारों लोगों की उपस्थिति ने गंगा-जमुनी तहज़ीब की मिसाल पेश की। मेले में हिंदू समाज के लोगों द्वारा अपने बच्चों का मुंडन संस्कार कराया गया तथा मन्नतें मांगी गईं। वहीं मुस्लिम समुदाय के लोग भी पूरी आस्था और सम्मान के साथ बाबा की दरगाह पर चादरपोशी कर दुआएं मांगते दिखाई दिए। बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों की मौजूदगी ने मेले को पारिवारिक और सामाजिक सौहार्द का स्वरूप प्रदान किया। मेले के दौरान उपजिला अधिकारी कालपी मनोज कुमार स...