मिर्जापुर, फरवरी 4 -- मिर्जापुर, संवाददाता। माघ मास के शुक्ल पक्ष की वसंत पंचमी तिथि के स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं ने पतित पावनी मां गंगा के जल में आस्था और भक्ति की डुबकी लगाई और जरूरतमंदों में अन्न, द्रब्य दान कर पुण्य के भागी बने। स्नान के बाद गंगा घाटों पर स्थित मंदिरों में दर्शन-पूजन कर भगवान का आशीर्वाद लिया। स्नान पर्व पर नगर के बरियाघाट, सुंदर घाट, कचहरी घाट, बाबा घाट, दाऊ घाट, पक्काघाट, नारघाट पर भोर से ही गंगा स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। माघ माह के तीसरे स्नान पर्व वंसत पंचमी पर नगर ही नहीं गांव गिरांव से महिलाएं, युवतियां, पुरुष भोर में ही गंगा स्नान करने के लिए पैदल के साथ ही अपने निजी साधनों से गंगा घाटों पर पहुंचे। घाट पर मेले जैसा दृश्य रहा। सुरक्षा की दृष्टी से घाटों पर बैरिकेडिंग की गई थी। साथ ही किसी भी...