रिषिकेष, फरवरी 2 -- पतित पावनी मां गंगा के तटों में बसंत पंचमी पर्व पर स्नानार्थियों का सैलाब उमड़ पड़ा। मौसम खुशगवार था, इसलिए रविवार तड़के से से ही लोगों ने स्नान शुरू कर दिया। सुबह होने तक भीड़ अचानक बढ़ी और दोपहर तक स्नान का सिलसिला चलता रहा। रविवार को वसंत पंचमी को लेकर तीर्थनगरी के तमाम गंगा घाटों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट के अलावा दत्तात्रेय घाट, साईं घाट, नाव घाट, रामानंद घाट, मुनिकीरेती में पूर्णानंद घाट, दयानंद घाट, शत्रुघ्न घाट, स्वर्गाश्रम में सीता घाट, राम घाट, लक्ष्मणझूला घाट सहित अन्य घाटों पर श्रद्धालु उमड़े। रविवार तड़के से दोपहर तक यहां श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर दान पुण्य भी किया। इसके साथ ही पूजा-अर्चना कर अपने और अपने परिजनों की खुशहाली की कामना की। तुलसी मानस मं...