पीलीभीत, जनवरी 24 -- पीलीभीत/पूरनपुर। बसंत पंचमी के पावन अवसर पर शारदा नदी के तट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। सुबह से ही श्रद्धालु शारदा में आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे और विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की। स्नान के दौरान जयकारों से नदी तट का माहौल भक्तिमय बना रहा। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। शारदा घाटों पर जल पुलिस के जवानों के साथ गोताखोरों को तैनात किया गया था। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए रेस्क्यू उपकरणों के साथ टीम लगातार निगरानी करती रही। पुलिस भीड़ नियंत्रण और यातायात व्यवस्था में लगी दिखाई दी। प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि त्योहार को देखते हुए पहले से ही सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की गई थी। स्नान के दौरान किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो, इसके लिए घाटों पर बैरिकेडिंग कराई...