देहरादून, जनवरी 23 -- हरिद्वार। ठंड के बीच वसंत पंचमी पर श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर पुण्य कमाया। स्नान के लिए श्रद्धालु सुबह से ही गंगा घाट पर जुटने लगे थे। सबसे अधिक भीड़ हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड पर रही। श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान और सूर्य आराधना के बाद मंदिरों की परिक्रमा की और पूजन और दान दक्षिणा भी दी गई। हरकी पैड़ी सहित आसपास के गंगा घाटों पर हर-हर गंगे और जय मां गंगे से गुंजायमान होते रहे। वहीं युवाओं और बालकों ने पतंगबाजी कर खुशियां मनाई। अन्य दिनों की अपेक्षा धर्मनगरी के गंगा घाटों और बाजारों में भीड़ अधिक दिखाई दी। स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने मां मनसा देवी के दर्शन भी किए। सबसे अधिक हिमाचल, जम्मू कश्मीर, यूपी, हरियाणा के श्रद्धालु अधिक धर्मनगरी पहुंचे। पंडित अमर शर्मा के अनुसार वसंत पंचमी के दिन गंगा स्नान पूजन इत्यादि और अन्य शुभ ...