उरई, जनवरी 23 -- उरई। बसंत पंचमी का पर्व स्कूलों में धूमधाम से मनाया गया। विधि विधान से हवन पूजन कर मां सरस्वती से बच्चों ने विद्या का वरदान मांगा। वहीं पीले परिधानों में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर अपनी प्रस्तुतियों से खूब मोहा। बसंत पंचमी के अवसर पर जालौन रोड स्थित वीएसबी एजुकेशन सेंटर में ज्ञान की देवी मां सरस्वती एवं प्रथम पूज्य श्री गणेश का छात्र-छात्राओं ने विधि विधान से पूजन किया। वहीं विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं समूह गीत भी प्रस्तुत किये। बसंत पंचमी पर आयोजित देवी सरस्वती पूजन के अवसर पर विद्यालय की प्रबंधिका विनीता सिंह, प्रधानाचार्य निशी सिंह, उप प्रबंधक वीके सिंह, राजा भैया एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...