लोहरदगा, जनवरी 22 -- लोहरदगा, संवाददाता। वसंत पंचमी के पावन अवसर पर लोहरदगा जिले में शुक्रवार को श्रद्धा और उल्लास के साथ मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की जाएगी। इसे लेकर पूजा समितियों, शिक्षण संस्थानों और विद्यालयों में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक पूजा पंडालों का निर्माण और साज-सज्जा अपने अंतिम चरण में है। विद्यालयों, कालेजों और कोचिंग संस्थानों में विशेष पूजा कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जहां छात्र-छात्राएं मां सरस्वती से विद्या, बुद्धि और सफलता का आशीर्वाद मांगेंगे। वहीं विभिन्न मुहल्लों में स्थापित पूजा पंडालों में आकर्षक प्रतिमाएं और भव्य सजावट लोगों का ध्यान आकर्षित कर रही हैं। कई स्थानों पर चार दिवसीय पूजा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम, भजन-कीर्तन, प्रसाद वितरण और भण्डारे की भी व्य...