चंदौली, जनवरी 22 -- पीडीडीयू नगर/सकलडीहा, हिटी। वसंत पंचमी का पर्व शुक्रवार को है। इस पर्व पर ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा जिलेभर में विधि-विधान से होगी। इसके लिए जिलेभर में चार सौ से अधिक से स्थानों पर पंडाल स्थापित किए गए हैं। देर रात पंडालों में माता वाग्देवी की प्रतिमा जयकारे के बीच स्थापित की गई। इसके पूर्व मूर्ति निर्माण स्थलों पंडालों तक मूर्तियों को ले जाने का सिलसिला दिन भर चलता रहा। पूरे रास्ते माता की जयकारे की गूंज होती रही। वहीं प्रतिमा खरीदारी के लिए देर रात तक श्रद्धालु जुटे रहे। गुरुवार को पीडीडीयू नगर से लेकर सकलडीहा कस्बा, चकिया सहित जिले के अन्य स्थानों पर शिल्पकारों के घरों से मूर्ति खरीदकर सुबह से लेकर देर रात तक ले जाने के लिये युवाओं की भीड़ जुटी रही। इस दौरान जिले के अलावा बिहार से भी मूर्ति खरीदने के लिए युवा...