मुजफ्फरपुर, जनवरी 23 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। वसंत पंचमी की पूर्व संध्या पर गुरुवार को हर तरफ उत्सवी माहौल रहा। एक तरफ मां सरस्वती की पूजा की तैयारी चल रही तो बाजारों में इसके लिए जमकर खरीदारी हो रही थी। देर रात तक प्रतिमा लेने के लिए दुकानों पर भीड़ लगी रही। कई जगहों पर रात भर पंडाल सजाने का काम चलता रहा। शुक्रवार की सुबह 6:32 से शाम 5:40 बजे तक मां शारदे की पूजा का मुहूर्त है। शहर में सैकड़ों जगह सरस्वती पूजा धूमधाम से की जाती है। पूजा को लेकर हर मोहल्ला में उत्सवी माहौल है। शिक्षण संस्थानों और सार्वजनिक स्थलों पर प्रतिमा स्थापित की गई है। साहू रोड मूर्ति गली के मूर्तिकार गणेश पंडित ने बताया किइस बार छोटी प्रतिमा के साथ-साथ बड़ी प्रतिमा की भी मांग खूब रही। हरिसभा चौक के श्याम पंडित और अरुण पंडित ने बताया कि प्रतिमा की खरीदा...