मऊ, फरवरी 4 -- मऊ। जिले में शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में सोमवार को बड़े ही हर्षोल्लास से वसंत पंचमी का पर्व मनाया गया। स्कूलों, कालेजों में विद्यालय परिवार ने हवन कर सामूहिक रूप से मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की। वहीं, घर-घर शाम को हवन-पूजन कर लोगों ने जौ की बाली भूनकर नेवान किया। उधर, पूजा पंडालों में प्रतिमाओं का पूजन-अर्चन किया गया। नगर समेत ग्रामीण अंचलों में बसंत पंचमी के स्वागत में पहले ही धरती ने शृंगार कर लिया है। किसानों के खेतों में पीले सरसों के फूल लहलहा उठे हैं। माघ शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि को अबूझ मुहूर्त कहा जाता है। इस दिन बिना पूछे धार्मिक और मांगलिक कार्य किए जा सकते हैं। मान्यता है कि ज्ञान की देवी मां सरस्वती का प्राकट्य आज के दिन हुआ था। आज से ही ऋतुओं के राजा वसंत ऋतु प्रारंभ होता है। वसंत पंचमी को लेकर शहर से लेकर ग्रा...