दरभंगा, दिसम्बर 5 -- जाले। स्थानीय पुलिस ने गत तीन दिसंबर की रात वसंत गांव में छापेमारी कर शराब तस्करी मामले के फरार आरोपित कप्पल सहनी के पुत्र बिक्रम सहनी उर्फ विक्रम सहनी को गिरफ्तार किया। वह शराब तस्करी मामले में तीन माह से फरार था। वह इसी वर्ष 23 अगस्त को भटपोखरा के पास स्थानीय लोगों से उलझने के क्रम में अपनी बाइक और 20 लीटर चुलाई शराब छोड़कर फरार हो गया था। इसके विरुद्ध भटपोखरा के ही गुलजारी दास के पुत्र विजय कुमार ने स्थानीय थाने में शराब तस्करी से संबंधित एफआईआर दर्ज करवाई थी। थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने बताया कि उसे तीन दिसंबर की रात गिरफ्तार कर गुरुवार को पुलिस अभिरक्षा में लहेरियासराय कोर्ट भेजा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...