नई दिल्ली, जून 13 -- नई दिल्ली, व.सं.। वसंत कुंज साउथ थाना पुलिस ने जंगल के रास्ते अवैध रूप से भारत में दाखिल हुई एक बांग्लादेशी महिला को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला लंबे समय से भारत में बिना वैध दस्तावेज के रह रही थी। पुलिस ने उसे बांग्लादेश भेजने की औपचारिकता शुरू कर दी है। दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली जिला पुलिस 26 दिसंबर 2024 से अब तक 145 अवैध बांग्लादेशियों को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने बताया कि 11 जून को इंस्पेक्टर रतन सिंह को वसंत कुंज इलाके में अवैध रूप से रह रही एक बांग्लादेशी महिला की सूचना मिली। इस पर आरोपी महिला 23 वर्षीय कुलसुम बेगम को गिरफ्तार कर लिया गया। महिला बांग्लादेश के नोराहिल जिले की रहने वाली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...