बेगुसराय, फरवरी 3 -- वीरपुर,निज संवाददाता। प्रसिद्ध बरैपुरा बसहा धाम में सोमवार को भव्य वसंत उत्सव मनाया गया। इस दौरान हजारों श्रद्धालुओं ने बसहा व काली मंदिरों में पूजा-अर्चना की और बाबा बसहा व शिव लिंग का जलाभिषेक किया। इस अवसर पर एक दिवसीय भव्य मेले का आयोजन किया गया। इसमें महिलाओं, बच्चों व युवाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। अहले सुबह से लोगों की भीड़ जुटने लगी थी,जो देर शाम तक बनी रही। ग्रामीणों ने बताया कि 1956 में इसी दिन गांव के राजा-रानी पोखर से बसहा,शिव लिंग व अन्य देवी देवताओं की दर्जनों मूर्तियां निकली थी,तब से यहां हर साल वसंत पंचमी के दिन मेला लगता है। मेला से पूर्व मंदिर परिसर को ग्रामीणों द्वारा भव्य तरीके से सजाया गया। पूरे दिन यहां भक्ति गीतों से माहौल भक्तिमय बना रहा। मेले में पहुंचे श्रद्धालुओं के लिए खिचड़ी के प्रसाद ...