रांची, मार्च 9 -- रांची, विशेष संवाददाता। बांग्ला सांस्कृतिक कर्मीवृंद की ओर से रविवार को एलईबीबी हाई स्कूल में वसंत उत्सव का आयोजन किया गया। इसमें बांग्लाभाषियों ने रवींद्र नाथ टैगोर की कविता और गीतों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में- सुचिष्मिता सेनगुप्ता के वकुल, अपराजिता भट्टाचार्य के महुआ, प्रणति लाहिड़ी के शिमूल, लिली मुखर्जी के पलाश, बेदित्री सरकार के कृष्णचूड़ा और अनुपमा चौधरी के फागुन, दल ने कविता पाठ किया। सुबीर लाहिड़ी, प्रबीर दासगुप्ता, सुपर्णा चटर्जी, रीता दे, बुलबुल सरकार और आयोना देवनाथ ने भी गीत प्रस्तुत किए। कलाकारों के साथ तबला पर उत्तम घोष और सिंथेसाइजर पर सौरभ देव ने संगत की। संस्था के सदस्यों ने बंगीय विद्यापीठ स्कूल के प्राथमिक विभाग की 18 छात्राओं की एक वर्ष की पढ़ाई का दायित्व लिया। कार्यक्रम में रेवा चक्रवर्ती, डॉ कम...