हल्द्वानी, जनवरी 23 -- हल्द्वानी,वरिष्ठ संवाददाता। हिमालय संगीत शोध समिति ने जेके पुरम मुखानी स्थित अपने संगीत प्रशिक्षण संस्थान में वसंतोत्सव का आयोजन किया। इस समारोह में शास्त्रीय गायन,वादन और नृत्य की मनोरम प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। साथ ही होली पर्व के द्वितीय चरण का भी शुभारंभ हुआ। शुरुआत आचार्य धीरज उप्रेती, वरिष्ठ रंगकर्मी अनिल घिल्ड़ियाल और अमृता पांडेय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर की। शुभम पांडेय ने गणेश वंदना और कोमल किमोठी ने सरस्वती वंदना से मंच की शुरुआत की। इसके बाद प्रेरणा बिष्ट एवं रैयांश पाठक के भजन, राग अल्हैया बिलावल की रचना 'बेगि दरस दो कृष्ण मुरारी' नव्या उनियाल, ईशानी जोशी, आराध्या शाह, दिव्या पांडेय, केजस कौर, मेघराज शर्मा और गोकुल प्रसाद ने प्रस्तुत की। तन्मय लोहनी, निरंजन भट्ट, पूरन तिवारी, रा...