लखनऊ, अगस्त 24 -- प्रेरणा स्थल के प्रबंधन, संचालन की जिम्मेदारी विशेष समिति करेगी 25 करोड़ एलडीए और 135 करोड़ शासन स्तर पर दिए जाएंगे लखनऊ। प्रमुख संवाददाता वसंतकुंज योजना में राष्ट्र प्रेरणा स्थल के प्रबंधन, संचालन और सुरक्षा की जिम्मेदारी अब एक विशेष समिति के हाथों में सौंपी जाएगी। प्रदेश सरकार ने इसके लिए विस्तृत प्रस्ताव तैयार कर लिया है। कुल 160 करोड़ रुपये का कार्पस फंड उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है, जिसमें से 25 करोड़ रुपये एलडीए और शेष 135 करोड़ शासन स्तर से उपलब्ध कराए जाएंगे। राष्ट्र नायकों की मूर्तियां और प्रेरणा का केंद्र वसंतकुंज स्थित इस स्थल को विशेष रूप से भारत के महान नेताओं की स्मृति और प्रेरणा को जीवित रखने के उद्देश्य से विकसित किया गया है। यहां अटल बिहारी वाजपेई, श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय की...