पीलीभीत, मार्च 3 -- गन्ना भवन में केन इंप्लीमेंटेशन कमेटी (सीआईसी) बैठक की गई, जिसमें तौले लिपिकों के ई-लॉटरीसे स्थानांतरण करने समेत कई मुद्दों पर चर्चा कर निर्णय लिया गया। गन्ना बोआई की सूचना रोजाना देने के निर्देश दिए गए। बैठक की अध्यक्षता डीसीओ खुशीराम ने की। बैठक में सर्वप्रथम तौल लिपिकों का ई-लॉटरी सिस्टम से ऑनलाइन स्थानांतरण किया गया l स्थानांतरण की लिस्ट महाप्रबंधक गन्ना एवं मुख्य गन्ना अधिकारी को उपलब्ध करा दी गई l इसके साथ ही सभी चीनी मिल प्रतिनिधियों को निर्देश दिए गए कि वह नवीनतम सूची के अनुसार तौल लिपिकों की नियुक्ति करें। वर्तमान में एलएच चीनी मिल एवं बीसलपुर चीनी मिल पूरी क्षमता के साथ पेराई कर रही है l पूरनपुर एवं बरखेड़ा चीनी मिल अपने आवंटित क्षेत्र का गन्ना पेराई कर बंद हो चुकी है l जिले में अब तक 222.42 लाख कुंटल गन्ना खर...