पीलीभीत, फरवरी 22 -- विश्व प्रकृति निधि और गन्ना विकास विभाग की ओर से पीलीभीत टाइगर रिज़र्व से लगे ग्राम गढ़ा लालपुर में बसंतकालीन गन्ना बुवाई के सम्बन्ध में एक दिवसीय गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें किसानों को जानकारी दी गई। कृषक गोष्ठी में राजकीय कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ.एसएस ढाका ने किसानों के गन्ना बोने से लेकर फसल कटाई तक की पूरी जानकारी दी। किसान कीट व्याधि रहित बीज का चयन करे। बोने से पहले बीज एवं भूमि का शोधन अवश्य करे। ऐसा करने से बीज एवं भूमि जनित बीमारी नहीं लगती है। बोवाई हमेशा एक आंख के टुकड़े से करे। डीसीओ खुशीराम ने बताया कि जनपद में इस वर्ष 46600 हेक्टेयर में गन्ना बोवाई का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसके लिए 28.25 लाख क्विंटल बीज की आवश्यकता है। बीज का आरक्षण कर लिया है। इसमें 13.85 लाख क्विंटल बीज गन्ना विभा...