बलिया, जून 19 -- रसड़ा, हिन्दुस्तान संवाद। श्रीनाथ बाबा विकास सेवा ट्रस्ट की ओर से बुधवार की देर शाम रामलीला कमेटी की खुली बैठक श्रीनाथ मठ परिसर में हुई। इस दौरान मेला मालिक रामजी स्टेट व अध्यक्ष संतोष जायसवाल की अध्यक्षता में रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों का गठन किया गया। नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन वशिष्ठ नारायण सोनी को संरक्षक, अर्जुन जायसवाल को मेला संयोजक, डॉ. रामबाबू सोनी को उप संरक्षक, निर्मल पांडे को महामंत्री, लवकुश प्रसाद मद्धेशिया को मंत्री, संतोष आर्य को मेला प्रभारी, अशोक गुप्त को कोषाध्यक्ष, राघवेंद्र श्रीवास्तव सिबू को आय-व्यय निरीक्षक तथा मनोज पांडे उर्फ टुना बाबा व जितेंद्र तिवारी को रामलीला प्रभारी बनाया गया। सभी पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। श्रीनाथ मठ के महंत महामंडलेश्वर कौशलेंद्र गिरि ने कहा कि साफ-सुथरे छवि वाले प...