अयोध्या, मार्च 7 -- अयोध्या। वशिष्ठ कुंज आवासीय योजना फेस 1 के पहले चरण की लॉटरी गुरुवार को निकाली गई। अयोध्या लखनऊ हाईवे के फिरोजपुर उपरहार में स्थित वशिष्ठ कुंज योजना अयोध्या विकास प्राधिकरण विकसित कर रही है। अयोध्या के श्री राम ऑडिटोरियम में तीन कैटेगरी में लॉटरी निकाली गई। एमआईजी 2 एमआईजी3 एवं एचआईजी 1 केटेगरी की लॉटरी निकाली गई। प्रत्येक कैटेगरी में क्रमशः 50, 105 एवं 122 प्लाटों के लिए लॉटरी निकाली गई। लॉटरी प्रक्रिया का सीधा प्रसारण भी किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...