रांची, नवम्बर 5 -- इटकी, प्रतिनिधि। इटकी में भूमि वंशावली पर फर्जी हस्ताक्षर कर जमीन खरीद-बिक्री का मामला सामने आया है। इटकी पश्चिमी की मुखिया निर्मला भेंगरा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कर नगड़ी निवासी दिनेश केशरी, प्रेम सागर केशरी और रमेश केशरी पर आरोप लगाया कि उन्होंने उनके लेटर पैड और पंचायत के अधिकृत मोहर का दुरुपयोग कर फर्जी दस्तावेज तैयार किए। मुखिया ने इसे गंभीर फर्जीवाड़ा बताते हुए कार्रवाई की मांग की है। वहीं प्रदेश युवा कांग्रेस को-ऑर्डिनेटर अरीफ रजा ने भी जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...