सुपौल, जून 2 -- सहरसा, नगर संवाददाता। एक अंजाने व्यक्ति साथ व्हाट्सएप्प पर संपर्क स्थापित होने के बाद वायरल फोटो और वीडियो के कारण एक महिला का अपने पति साथ सबंध खराब हो गया। महिला अपने पति से अलग होकर बच्चे साथ मायके में रहने को मजबूर है। अब महिला ने फोटो व विडियो वायरल करने की धमकी देने के गंभीर मामले में नामजद अभियुक्त बनाते हुए कार्रवाई करने की मांग की है। सिमरी बख्तियारपुर निवासी महिला ने बताया कि एक अनजान नंबर से कॉल आया। जिससे फ्रेंड के नाते बात करने लगी।फोन करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम सुरज गुप्ता पिता लालाजी गुप्ता और पता यूपी गाजीपुर जिला के मोहमदाबाद बताया।महिला ने बताया कि अभियुक्त ने धीरे-धीरे मुझे विश्वास में लेकर व्हाट्सएप्प का स्केनर एवं ओटीपी मागकर व्हाट्सएप्प हैक कर लिया।व्हाट्सएप्प का सारा निजी डाटा हैक कर लिया।उसके बाद...