संभल, अगस्त 20 -- विद्युत उपकेंद्र किरारी से जुड़े ववनपुरी गांव में बिजली चोरी के खिलाफ चेकिंग अभियान के दौरान बड़ा खुलासा हुआ। एसडीओ मनोज कुमार के नेतृत्व में पहुंची बिजली विभाग की टीम को देखकर गांव में अफरा-तफरी मच गई। कई लोग तेजी से केबल खींचते हुए दिखाई दिए। चेकिंग के दौरान पाया गया कि गांव के कुल 19 उपभोक्ता बकाया बिल जमा किए बिना ही पूर्व में कटी हुई लाइनों को जोड़कर अवैध रूप से विद्युत सप्लाई का प्रयोग कर रहे थे। टीम ने सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए भारतीय विद्युत अधिनियम की धारा 138 के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया। एसडीओ ने बताया कि विभाग द्वारा समय-समय पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि वे समय पर अपना विद्युत बिल जमा करें, अन्यथा इसी प्रकार की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...