चम्पावत, अगस्त 5 -- लोहाघाट। विकासखंड बाराकोट के वल्सों में अषाढी मेले के आयोजन को लेकर बैठक की। इस दौरान बताया कि सात अगस्त तीन दिवसीय मेले में नौ अगस्त को मुख्य मेला लगेगा। वल्सों में अजय सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में बैठक की गई। उन्होंने बताया कि बीते सालों तरह इस बार भी मेले का भव्य आयोजन किया जाएगा। जिसमें सात और आठ अगस्त को दो दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। नौ अगस्त को मुख्य मेले का आयोजन होगा। जिसमें गांव स्थित मंदिर से भगवती मंदिर में देवरथ यात्रा का आयोजन होगा। मुख्य मेले के दिन भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान दीपक बिष्ट, कमेटी सचिव योगेश सिंह, उपाध्यक्ष तेज सिंह, नीलाप सिंह, कुलदीप फर्त्याल,पंकज सिंह, हेम पाठक आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...