चम्पावत, अगस्त 7 -- बाराकोट के वल्सों गांव में तीन दिनी अषाढ़ी मेले का शुभारंभ हुआ। इस दौरान महिलाओं ने पारंपरिक परिधान में भगवती मंदिर से महोत्सव स्थल तक कलश यात्रा निकाली। गुरुवार को नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान अनीता बिष्ट, बुजुर्ग दान सिंह, नारायण सिंह, तेज सिंह, गणेश सिंह और शिवराज सिंह ने महोत्सव का शुभारंभ किय। इस दौरान महिलाओं ने देव आधारित मंगल गीतों का गायन किया। जबकि युवाओं ने मां भगवती के जयकारों से पूरे क्षेत्र को भक्ति रस में सराबोर कर दिया। महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली। इस दौरान कुमाऊं लोक सांस्कृतिक कला दर्पण के दल नायक भैरव राय के नेतृत्व में कलाकारों ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। महोत्सव समिति अध्यक्ष अजय बिष्ट की अध्यक्षता योगेश सिंह के संचालन में हुए कार्यक्रम में मनोज सिंह, पंकज सिंह, दीपक बिष्ट, भवन सिंह,...