देहरादून, मई 26 -- पेंशनर्स की समस्याओं के समाधान को बनाया जाएगा दबाव देहरादून, मुख्य संवाददाता। उत्तराखंड में पेंशनर्स की समस्याओं के समाधान को दबाव बनाने को उत्तराखंड सेवानिवृत्त कार्मिक समन्वय समिति का गठन किया गया है। एसएस वल्दिया को समिति में मुख्य संयोजक बनाया गया। यमुना कालोनी संकल्प भवन में हुई बैठक में समन्वय समिति का गठन हुआ। सेवानिवृत्त डिप्लोमा इंजीनियर्स फोरम के अध्यक्ष वीएस रांगड़ की अध्यक्षता में हुई बैठक का संचालन हरीश चंद्र नौटियाल ने किया। समिति में यूएस महर, बच्ची सिंह रावत, वीएन नौटियाल, पीएस रावत, नवीन नैथानी को संयोजक का जिम्मा दिया गया। बैठक में सेवानिवृत्त कार्मिक, पेंशनर्स की लंबित समस्याओं के समाधान को सभी संगठनों ने समन्वय समिति को पूरा सहयोग, समर्थन देने का ऐलान किया। तय हुआ कि एकजुट होकर शासन, प्रशासन पर दबाव ...