बिजनौर, जून 23 -- वलीमे की दावत में दो पक्षों में मारपीट हो गई। मामला इतना बढ़ा कि मौके पर पुलिस पहुंच गई। दोनों पक्षों की ओर से को शिकायत ना मिलने पर पुलिस ने युवकों को हिदायत देकर छोड़ दिया। रविवार दोपहर बाद पुराना धामपुर चुंगी के निकट स्थित एक मंडप में वलीमे की दावत चल रही थी। किसी बात को लेकर दावत में युवकों के दो गुट आपस में भिड़ गए। मामला इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में जमकर हाथापाई के साथ बेल्ट चल गई। युवकों के टकराव से मंडप में अफरातफरी मच गई। लोगों ने युवकों में बीच बचाव की कोशिश भी की। सूचना मिलना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आधा दर्जन युवकों को हिरासत में लिया। दोनों पक्षों की ओर से शिकायत दर्ज ना कराने पर पुलिस ने हिदायत देकर छोड़ दिया। उधर कोतवाल राजेश चौहान का कहना है कि तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान क...