मुजफ्फर नगर, मई 11 -- तितावी थाना क्षेत्र में धौलरा के निकट बाइक सवारों को किसी वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में महिला, उसकी बेटी व बेटे की मौत हो गई। जानकारी मिलते ही परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। हादसे से परिवार में कोहराम मच गया। तीनों लोग वलीमा के कार्यक्रम से वापस घर लौट रहे थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया है। चरथावल थाना क्षेत्र के मोहल्ला आलमनगर निवासी शमशाद का बडा भाई थाना बाबरी क्षेत्र के गांव बुटराडा में रहता है। शनिवार को उसके बेटे की शादी थी। रविवार को गांव में शादी के बाद वलीमा कार्यक्रम आयोजित किया गया था। रविवार को शमशाद की पत्नी शाहजहां, बेटी सना व बेटा सरताज वलीमा में शामिल होने के लिए गए हुए थे। देर शाम तीनों कार्यक्रम समाप्त होने के बाद बाइक से लौट रहे थे। तितावी थाना क्षेत्र में धोलारा के निकट उनकी ब...