अलीगढ़, मई 5 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। रोरावर क्षेत्र के नींवरी इलाके में शनिवार रात को शादी के बाद वलीमा कार्यक्रम के दौरान रिश्तेदार आपस में भिड़ गए। दोनों में जमकर लाठी-डंडे चले, जिसमें छह लोग घायल हो गए। हालांकि थाने में दोनों पक्षों का समझौता हो गया। पुलिस के अनुसार शनिवार रात में वलीमा कार्यक्रम आयोजित किया था। इसमें दूल्हे के फूफा व मौसा किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी। दोनों पक्षों के लोग आ गए। लात-घूंसे व लाठी-डंडे चल गए। इसमें दोनों ओर से छह लोग चोटिल हुए। रोरावर थाना प्रभारी शिवशंकर गुप्ता ने बताया कि घायलों का मेडिकल कराया गया था। रविवार को दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया। लेकिन, लिखित में दोनों ने समझौता कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...