मुंगेर, नवम्बर 10 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि लौहनगरी जमालपुर में जलापूर्ति योजना वर्षों से पूरी नहीं हो पायी है। आज भी नगर परिषद जमालपुर के कुल 36 वार्डों की कुल 11 वार्डों तक ना तो पानी पहुंचा है और ना ही कनेक्शन किया गया है। उसपर बिना जलापूर्ति पानी कनेक्शन के ही वार्ड नंबर 20 की वलीपुर रोड में सड़क निर्माण किया जा रहा है। शनिवार को रात सड़क निर्माण कर रहे ठेकेदार ने जेसीबी मशीन से वलीपुर की सड़क उखाड़ने के दौरान एक तरफे पानी कनेक्शन का पाइप भी उखाड़ दिया। जब सुबह हुई तो जलापूर्ति पानी सप्लाई देते ही सड़कों पर पानी बहना शुरू हो गया। सुबह से शाम तक पानी बहने से जहां पैदल चलना दुश्वार हो गया, वहीं साइकिल, मोटरसाइकिल और चार पहिया वाहनों को भी कीचड़युक्त सड़क में फंसना विवश्ता बन गयी। हालांकि वार्ड पार्षद प्रतिनिधि गोपाल कृष्ण कुमार ने इस स्थिति से ...