लखीसराय, जुलाई 7 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। पिपरिया थाना क्षेत्र के वलीपुर गांव में पंचायत के मुखिया चंदन कुमार सिंह एवं वार्ड सदस्य 10 के पार्षद प्रतिनिधि चंदन कुमार की हत्या मामले में पुलिस ने कोर्ट से इश्तेहार वारंट प्राप्त किया है। हत्याकांड के नामजद रहे थाना क्षेत्र के वलीपुर गांव निवासी शत्रुघ्न सिंह उर्फ कारू सिंह, उसके पुत्र माधव कुमार उर्फ माधव कश्यप, रामचंद्रपुर गांव के कन्हैया सिंह, राजेश राम, पोपल सिंह, सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के रहाटपुर निवासी प्रीतम कुमार एवं हत्याकांड के अप्राथमिकी अभियुक्त पिपरिया थाना क्षेत्र के वलीपुर निवासी मुकेश सिंह उर्फ पेट्रोल उर्फ उमाशंकर सिंह के विरूद्ध न्यायिक दंडाधिकारी गजाला शाहिबा के कोर्ट से इश्तेहार निर्गत किया गया है। पुलिस के द्वारा ढ़ोल बाजा के साथ आरोपियों के घरों पर इश्तेहार चिपक...